केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ऐलान: 2024 की समाप्‍ति से पहले यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी

Regional

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें संस्करण का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह घोषणा की। उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी का जिक्र करते हुए कहा कि वे कहते थे कि अमेरिका अमीर है, इस वजह से उसके पास सड़कें हैं, ऐसा नहीं है। बल्कि अमेरिका में सड़के हैं, इसलिए अमेरिका अमीर है। उन्होंने कहा कि 2024 से पहले यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी बन जाएंगी।

इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 तक उतर प्रदेश का रोड बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्देश है कि भारत की 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था को नंबर पांच से नंबर 1 पर लाना है। उसके लिए रोड का निर्माण अति आवश्यक है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तमाम योजनाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि शाहाबाद बाईपास-हरदोई बाईपास की योजना को मंजूरी दे दी गई है। इस पर 1212 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शाहजहांपुर से शाहाबाद बाईपास तक करीब 35 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 950 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है। वहीं, मुरादाबाद से काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 2007 करोड़ और गाजीपुर से बलिया के बीच 1708 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि जरुरी नहीं है कि हमारे पास सबकुछ ‘बेस्ट’ ही हो। समय की मांग है कि ‘वेस्ट’ का प्रयोग कर उतर प्रदेश में वातावरण को बिना नुकसान पहुंचाए सड़क का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि ईकोनॉमी, ईकोलॉजी के साथ पर्यावरण और परिवेश पर भी ध्यान देना होगा। गडकरी ने कहा कि प्रदेश में 13 रेल ओवर ब्रिज की 1000 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की गई है।

इस दौरा सीएम योगी ने कहा कि यूपी के हर छोर से लखनऊ को फोर लेन कनेक्टिविटी से जोड़ने की योजना पर काम हो रहा है। जल्द ही आप प्रदेश के जिस छोड़ से प्रवेश करेंगे फोर लेन सड़क मिलेगी। भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी 2022) के 81वें अधिवेशन का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी ने यह दावा किया।

यह कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहा है। 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले अधिवेशन में सड़क निर्माण से जुड़ीं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के 2500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सीएम योगी के साथ-साथ कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.