आगरा: संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत् विभिन्न जगहों पर आमजन को साफ-सफाई के बारे में किया गया जागरूक

स्थानीय समाचार

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाये जाने हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों विकास खण्ड, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र यथा- पिनाहट, शमसाबाद, आदि जगहों पर साफ-सफाई के बारे में आमजन को जागरूक किया गया। साथ ही ग्राम प्यारमपुरा व खन्हरपुरा में सूकर पालकों को साफ-सफाई हेतु जागरूक किया गया। विकास खण्ड पिनाहट की ग्ऱाम उटसाना में सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया गया।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत् आज जिला मलेरिया अधिकारी श्री नीरज कुमार ने मण्डल कार्यालय से जे0डी0 डा0 पी0के0 शर्मा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनाहट का भ्रमण किया एवं आजादी का अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेले में प्रतिभाग किया। विकास खण्ड पिनाहट के चिकित्सा अधीक्षक डा0 विजय कुमार के साथ संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।

पिछले साल डेंगू रोग की दृष्टि से संवेदनशील रहे  विकास खण्ड पिनाहट के ग्रामसभा विप्रावली, राटौटी, हुसैनपुरा एवं बड़ा बाजार चांदनी चौक क्षेत्र में भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। ग्रामवासियों से बातचीत कर कार्यों से संबंधित अद्यतन जानकारी ली गई।

राटौटी एवं हुसैनपुरा गांव के प्रधानों के साथ बैठक की, ग्राम विप्रावली के प्रधान गांव में अनुपस्थित थे, एडीओ पंचायत को गांव में बुलाकर प्रधान द्वारा कार्य न कराए जाने की जानकारी दी गई एवं कमियों की तरफ ध्यान इंगित कराते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों को संपादित करने के लिए प्रेरित किया गया। भ्रमण के दौरान मंडल कार्यालय के एल0टी0 श्री शिव चौहान, एम0आई0 श्री राहुल शर्मा, श्री रूद्र प्रताप सिंह व अनिल, एफ0डब्ल्यू0 एवं क्षेत्र की आशा कार्यकत्रि भी उपस्थित रहीं।

इसके अतिरिक्त अर्बन मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा गालिब पूरा में संचारी रोग प्रोग्राम के अंतर्गत जलभराव तथा नालियों में एंटी लारवा दवा का स्प्रे किया गया तथा घरों में कूलर एवं टंकियों की जांच की गई। संचारी रोग प्रोग्राम के बारे में जनता को जागरूक किया गया एवं सर्वे भी किया गया। सुरेश चंद्र फील्ड वर्कर राजू फील्ड वर्कर सीटू फील्ड वर्कर एवं शशि फील्ड वर्कर के द्वारा दवा का स्प्रे किया गया एवं घरों-घरों में जाकर सर्वे किया गया।

रिपोर्टर- सौरभ शर्मा


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.