आगरा: राष्ट्रीय खेलकूद के अंतर्गत KV1 में होगा जूडो बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन

विविध

आगरा: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित 51वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जूडो बालक वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगरा के केवी वन एयरफोर्स स्टेशन में की जा रही है। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय के 25 रीजन के 342 जूडो खिलाड़ी, लगभग 50 कोच और लगभग सौ रायपुरी ऑफिशियल एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

तीन दिवसीय केवीएस की जूडो प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर-17, अंडर-19 आयु वर्गों के विभिन्न भार वर्गो खेली जाएगी। केवीएस राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ आगरा एयर फोर्स स्टेशन के एयर कमोडोर एसके वर्मा द्वारा किया जाएगा।

केंद्रीय विद्यालय नंबर वन के प्रधानाचार्य राजेश पांडे ने बताया कि जूडो प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। कोविड-19 के बाद हो रही इस प्रतियोगिता को लेकर जहां खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं आयोजक भी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।