यौन शोषण के आरोप में अंडर-17 फुटबॉल महिला टीम के असिस्टेंट कोच बर्खास्त

SPORTS

भारतीय फुटबॉल को लेकर बड़ी खबर आ रही है. अंडर-17 महिला टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस (Alex Ambrose) को बर्खास्त कर दिया गया है. पिछले दिनों उन पर खिलाड़ियों ने अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इसके बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने जांच के आदेश दिए थे.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठिन कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) के मुख्य सदस्य डॉ एसवाई कुरैशी ने कोच को बर्खास्त करने के संबंध में सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी दी. मालूम हो कि इस साल अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही होने हैं.

एसवाई कुरैशी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, अंडर-17 महिला टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन शोषण के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. इससे पहले फुटबॉल फेडरेशन ने कहा था कि यूरोप के दौरे पर गई महिला टीम के साथ अनुचित व्यवहार की सूचना मिली. हम अनुशासनहीनता पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हैं. शुरुआती कार्रवाई के तौर पर फेडरेशन ने आगे की जांच होने तक संबंधित व्यक्ति को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.

अक्टूबर में होना है वर्ल्ड कप

इस साल 11 से 30 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारतीय अंडर-17 महिला टीम स्वीडिश मुख्य कोच थॉमस डेनरबी की देखरेख में यूरोप का दौरा कर रही है. नॉर्डिक ओपन टूर्नामेंट का आयोजन 1 जुलाई से 7 तक होगा, जिसमें भारतीय टीम पहली बार हिस्सा ले रही है.

-एजेंसियां