एशियन गेम्स 2023 के ल‍िए पाकिस्तानी टीम की कमान ऑलराउंडर कासिम अकरम को

SPORTS

चीन के हांगझू में 23 सितंबर से एशियन गेम्स की शुरुआत होगी, जिसमें पुरुषों का क्रिकेट इवेंट 28 सितंबर से शुरू होगा और 7 अक्टूबर तक चलेगा. आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 10 में होने के कारण भारत, पाकिस्तान जैसी टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी. क्वार्टर फाइनल मैच 3 और 4 अक्टूबर को खेले जाएंगे. वहीं सेमीफाइनल मैच 6 अक्टूबर को और फाइनल 7 अक्टूबर को होगा.

अंडर-19 के कप्तान को कमान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस इवेंट के लिए गुरुवार 24 अगस्त को 15 सदस्यों वाले स्क्वाड का ऐलान किया. कासिम अकरम को टीम का कप्तान बनाया गया है. कासिम ही पिछले साल खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे. हाल ही में उन्होंने एमर्जिंग एशिया कप में भी हिस्सा लिया था, जिसे पाकिस्तानी टीम ने फाइनल में भारत को हराकर जीता था.

एजेंसी