30 सितंबर को होने वाली UGC NET फेज 3 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक दिन बाद 30 तारीख को होने वाली यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर रिलीज किए हैं।
अब ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए शामिल होना चाहते हैं, वे पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन पेज पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे।
एनटीए ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी रिलीज किया है। इसके अनुसार “यह सूचित किया जाता है कि 30 सितंबर 2022 को निर्धारित विषयों में यूजीसी नेट परीक्षा के उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र अब ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं।
इसके अलावा जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 1 अक्टूबर 2022 को होनी है, उनके प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। एनटीए ने कहा कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 8-14 अक्टूबर 2022 तक होनी है, उनके प्रवेश पत्र परीक्षा से काफी पहले जारी कर दिए जाएंगे।
कैंडिडेट्स सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। होमपेज पर “उम्मीदवार एक्टिविटी” सेक्शन के तहत “यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें।
फिर लॉगिन पेज पर यूजीसी नेट आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और दिए गए सिक्योरिटी पिन को दर्ज करें। “साइन इन” बटन पर क्लिक करें। यूजीसी नेट 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। डाउनलोड करें और यूजीसी नेट 2022 एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें।
-एजेंसी