जनपद के सभी ब्लॉक में दिनांक 10 सितंबर से 20 सितंबर-2024 तक सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के लगाए जाएंगे भर्ती शिवर।
जनपद आगरा या अन्य जिले के अभ्यर्थी भी किसी भी ब्लॉक में भर्ती शिविर में हो सकते हैं शामिल
आगरा: जनपद के समस्त ब्लॉक लेवल पर एस0आई0एस0 सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है। यह जानकारी भर्ती अधिकारी श्री गंगा प्रसाद/श्री अतुल चौधरी जी ने देते हुए बताया है कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई- 167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी0 व उम्र-19 से 40 वर्ष एवं वजन- 56 से 90 किग्रा होना चाहिए।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ई0एस0आई0, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी। प्रशिक्षण के उपरांत ,लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस , अलीगढ़ ,आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी
शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज दिनांक – 10 सितंबर बरौली अहीर व सैया ब्लॉक भर्ती शिविर , 11 सितंबर फतेहपुर सीकरी (1st दिन) व जगनेर ब्लॉक भर्ती शिविर, 12 सितंबर अकोला व खेरागढ़ ब्लाक भर्ती शिविर , 13 सितंबर खदौली व एत्मादपुर ब्लॉक भर्ती शिविर, 14 सितंबर समशाबाद व पिनहाट ब्लॉक भर्ती शिविर, 17 सितंबर बाह व जैतपुर ब्लॉक भर्ती शिविर, 18 सितंबर फतेहाबाद व फतेहपुर सीकरी (2nd दिन) ब्लॉक भर्ती शिविर , 19 सितंबर अछनेरा व बिचपुरी ब्लॉक भर्ती शिविर, 20 सितंबर बरौली अहीर व सैय्या (2nd दिन) ब्लॉक, में आवेदन जमा कर सकते हैं।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि अभ्यर्थी आगरा जिले /या अन्य जिले का भी किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं संपर्क करे:-8755401870, 8707068519, 7838282197,
-up18News