उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में उस समय हड़कंप मच गया, जब गोलियों की आवाज से एनएच 24 दहल उठा। जिले में एनएच-24 से सटी वेब सिटी में बुधवार को दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों नोएडा के बादलपुर क्षेत्र के थे। रात करीब साढ़े नौ बजे गोली चलने की आवाज पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एक युवक के पास मिले मोबाइल फोन से उनकी शिनाख्त हो सकी।
दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई। अभी हत्या की वजह पता नहीं चली है। माना जा रहा है कि दोनों को धोखे से यहां लाकर उनकी जान ली गई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में कांबिंग कराई लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल सका। मौका ए वारदात पर कोई असलाह भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शनाख्त हरेंद्र चंदेल (26) पुत्र विशंभर सिंह निवासी गिरधरपुर और जीते पुत्र मदन चौहान निवासी मच्छा डेयरी के रूप में हुई। दोनों बादलपुर क्षेत्र के निवासी थे। दोनों के मोबाइल उनके पास ही मिले। इनमें से नंबर लेकर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया।
हरेंद्र के परिजनों ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं कि बेटा वहां कैसे पहुंच गया। दोनों के शव वेब सिटी में काफी अंदर की तरफ खाली प्लॉट में पड़े थे। यहां रात में अंधेरा रहता है। पुलिस ने वेबसिटी के लोगों से पूछा कि उन्होंने किसी को आते जाते तो नहीं देखा।
हाई अलर्ट और आईजी व एसएसपी के पैदल गश्त के बीच यूपी में जनपद गाजियाबाद के थाना कविनगर की वेव सिटी सेक्टर-4 के गेट के पास अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। ये दोनों लाश एक खाली प्लॉट में मिली हैं। गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। बुधवार रात की घटना में सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि दोनों मृतक ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पास से मिले मोबाइल के माध्यम से परिवार को सूचना दे दी गई है दोनों की बॉडी के पास कुछ कारतूस मिले हैं।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान जितेंद्र और हरेंद्र चंदेला उर्फ चेतन के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को वहां से आठ कारतूस मिले है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मान रही है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में बदमाशों की तलाश के लिए एसपी सिटी और सीओ कविनगर की मॉनिटरिंग में टीम का गठन किया गया है।
पुलिस ने खाली प्लॉट में तलाशी अभियान चलाया। वहां कोई हथियार या गाड़ी नहीं मिली। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि दोनों के परिजनों से जानकारी की जा रही है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.