जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एनकाउंटर, लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए

National

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी हलचल जिले के वानीगाम इलाके में देखी गई। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीमों की तरफ से इलाके में सर्च आपॅरेशन शुरू किया गया। इस आपॅरेशन में सेना और एसएसबी के जवानों को भी लगाया गया। सर्च के दौरान जब टीम वानीगाम इलाके में पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाब दिया गया।

दोनों तरफ से काफी देर तक मुठभेड़ चली। इसमें दोनों आतंकियों को मार गिराया गया। उनकी पहचान शोपिया जिले के रहने वाले शाकिर मजीद नजर और हानन अहमद के रूप में हुई है। दोनों आतंकी संगठन लश्कर के साथ जुड़े हुए थे। उनके पास से सुरक्षाबलों को एक एके 47 राइफल, एक पिस्टल समेत काफी सामान बरामद हुआ है।

पूरे इलाके में अभी तक सर्च अभियान को जारी रखा गया है ताकि देखा जा सके कि और आतंकी तो नहीं छिपे हुए हैं। दरअसल एक दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ को विफल किया था। इसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया था। इस तरह से पिछले दो दिनों में कश्मीर में चार आतंकियों को मारा गया है।

Compiled: up18 News