आगरा कॉलेज के सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन

Press Release

आगरा कॉलेज, आगरा के सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आज गंगाधर शास्त्री भवन में समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने सांख्यिकी के महत्व पर प्रकाश डाला।

समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ भीमराव आम्बेडकर विवि कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए सांख्यिकी के मूलभूत सिद्धांतों को बताते हुए सांख्यिकी के महत्व को विस्तार से समझाया और सामान्यजन सांख्यिकी के सिद्धांतों को अपने जीवन में किस प्रकार उपयोग कर सकता है, इस पर प्रकाश डाला। अपने छात्र जीवन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि आज और पुराने दिनों में सांख्यिकी में क्या नवीनीकरण हुए हैं।

इससे पूर्व कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। समापन समारोह की अध्यक्षता आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने की।

संगोष्ठी के दौरान आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो विजय श्रीवास्तव, प्रो मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रो दिवाकर खरे, एनडी कॉलेज शिकोहाबाद के प्राचार्य प्रो विजय कुमार सिंह, बीवीआरआई बिचपुरी की प्राचार्य प्रो सीमा भदौरिया, प्रो पीएस पुंडीर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

संगोष्ठी संयोजक डॉ दिग्विजयपाल सिंह ने आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी का संचालन डा अनुराग पालीवाल ने किया। अतिथियों का आयोजन सचिव डा रोहित पटवा एवं डा ललिता ने संगोष्ठी की दो दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

आज दो तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता प्रो सुनील पाठक, डा उमा रानी ने की तथा डा पुनीत गुप्ता व डा आलोक सिंह ने सह अध्यक्ष की भूमिका निभाई। प्रो साबिर अली सिद्दीकी ओमान से तथा प्रो संजय जैन ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन तकनीकी सत्र की अध्यक्षता की।

मीडिया समन्वयक प्रो अमित अग्रवाल के अनुसार संगोष्ठी उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रायोजित थी। संगोष्ठी में कुल 250 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से कुल 110 शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों का वाचन किया। समारोह के अंत में श्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले शोधार्थियों रंजना गुप्ता, डा मनीष शुक्ला, यशस्वी यादव, रुचि एवम डा रीना को पुरस्कृत किया गया।

संगोष्ठी में प्रो वाईएन त्रिपाठी, प्रो वीके सिंह, डा सौवीर सिंह खिरवार, प्रो कल्पना चतुर्वेदी, प्रो रचना सिंह, डा भूपेंद्र चिकारा, डा आनंद प्रताप सिंह, डा आरपी सिंह, डा रंजीत सिंह, प्रो विक्रम सिंह, डा शिव कुमार सिंह, डा जयप्रकाश, डा डीके मौर्य, प्रो महादेव सिंह, प्रो सुनीता गुप्ता, डा जीनेश कुमार सिंह, डा उमेश शुक्ला, प्रो संध्या यादव, डा सत्यदेव शर्मा, डा अविनाश जैन, डा सोनल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।