आगरा जनकपुरी महोत्सव: पुष्पांजलि हाइट्स में होंगे सिया-राम विवाह के प्रतीक तुलसी-सालिगराम के फेरे

विविध

रामलीला कमेटी की समन्वयक समिति ने किया जनकपुरी क्षेत्र का भ्रमण, लिया तैयारियों का जायजा, विवाह के दौरान उपयोग होने वाले विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

आगरा। उत्तर भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव रामलीला और उससे जुड़ी जनकपुरी का उत्साह दिनों दिन शहर वासियों में बढ़ रहा है। रामलीला कमेटी और जनकपुरी महोत्सव समिति भी तैयारियों में जुटी हुई है।
इस क्रम में शुक्रवार को रामलीला कमेटी की समन्वयक समिति ने जनकपुरी क्षेत्र का दौरा कर जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। निर्माणाधीन जनक महल का निरीक्षण किया।

पुष्पांजलि हाइट में प्रभु राम की बारात के चारों प्रमुख स्वरूपों के विश्राम की व्यवस्था सुनिश्चित की। साथ ही यह भी तय किया गया कि सिया-राम विवाह के प्रतीक तुलसी-सालिगराम के फेरे भी पुष्पांजलि हाइट्स परिसर में ही लिए जाएंगे। इससे अपार्टमेंट वासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। पुष्पांजलि हाइट्स सोसायटी की ओर से इस दौरान चंद्रवीर सिंह, राजेश विज, ममता गोयल और अजय बंसल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

प्रभु सिया राम के विवाह में मंडप-फेरे आदि मांगलिक कार्यों के साथ-साथ प्रभु राम की बारात के विभिन्न स्वागत स्थलों को भी चिन्हित किया गया।

रामलीला कमेटी की ओर से मुकेश अग्रवाल, संजय तिवारी, टीएन अग्रवाल, अतुल बंसल, ताराचंद अग्रवाल, आनंद मंगल, अंजुल बंसल और राहुल गौतम प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।

जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), संयोजक भरत शर्मा, स्वागताध्यक्ष राहुल गुप्ता, महामंत्री रामचरण शर्मा, मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, राजीव जैसवाल, दिनेश नौहवार, मानसिंह धाकड़, पवन कैटर्स, संजय सिरोही, तिलकधारी शर्मा, गिरीश अग्रवाल, विजय मोहन गुप्ता, अश्विनी शर्मा, मीनू सिरोही, सुशील अग्रवाल, विनोद कुमार गर्ग, जयेश अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता, सुनील सिंघल, विशाल सक्सेना और दिनेश गौतम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

-up18news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.