आगरा: सदर बाजार पार्किंग का शुल्क दुगुना करने पर व्यापारियों ने छावनी परिषद के ख़िलाफ़ दिया धरना, अध्यक्षा ने शुरू की भूख हड़ताल

स्थानीय समाचार

सदर बाजार पार्किंग का शुल्क दुगुना करने पर व्यापारियों ने छावनी परिषद के ख़िलाफ़ दिया धरना

आगरा: सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने छावनी परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छावनी परिषद की ओर से सदर बाजार के पार्किंग शुल्क बढ़ाये जाने से नाराज एसोसिएशन ने सदर मार्केट में ही धरना शुरू कर दिया है। वहीं एसोसिएशन की अध्यक्षा ने तो भूख हड़ताल शुरू कर दी है। एसोसिएशन की अध्यक्षा में ऐलान किया है कि जब तक बढ़ाया गया पार्किंग शुल्क वापस नहीं होता है वो अपना अनशन और भूख हड़ताल जारी रख सकती है।

सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि छावनी परिषद में जब से पार्किंग शुल्क बढ़ाया है, उस दिन से ही सदर मार्केट में 50 प्रतिशत ग्राहक कम हो गए है। सदर बाजार में जितने भी शोरूम और दुकाने हैं, सभी का ऐसा ही हाल है। जब दुकान तक ग्राहक ही नहीं पहुँचेगा तो वो कैसे अपना भरण पोषण करेंगे और दुकान व शोरूम का खर्चा कैसे निकलेगा। एक पदाधिकारी में कहा कि किसी को अगर 20 रुपये की आइसक्रीम लेनी है तो वो गाड़ी के 20 रुपये क्यों देगा और सदर बाजार ही खरीददारी या फिर घूमने क्यों आएगा।

सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की अध्यक्षा ने दो टूक शब्दों में कहा कि व्यापारी पहले से ही नोटबंदी फिर जीएसटी और उसके बाद कोरोना की मार से परेशान है। आर्थिक रूप से कमर टूट गई है लेकिन इस समस्या पर छावनी परिषद ने पार्किंग शुल्क बढ़ाकर जले पर नमक छिड़का है। पार्किंग शुल्क बढ़ाने से ग्राहक ही सदर बाजार नहीं आ रहा है। उसने दूसरे बाजारों की ओर रुख कर लिया है। अगर छावनी परिषद ने अपना रूख नहीं बदला तो सभी व्यापारी मिलकर अपने प्रतिष्ठानो को बंद करके उसकी चाबी छावनी परिषद को सौप देंगे।

ये हुआ पार्किंग शुल्क

सदर बाजार मार्केट में छावनी परिषद द्वारा पार्किंग का पहले टेंडर उठाया था तो उस समय स्कूटर और मोटरसाइकिल का किराया 10 रुपये लिया जाता था लेकिन अब 20 रुपये है। कार और तीन पहिया वाहन का शुल्क पहले 20 रुपये था और अब 50 रुपये है। टेम्पो ट्रेवल्स का 100 रुपये पार्किंग शुल्क था लेकिन अब 200 रुपये है। छावनी परिषद ने पार्किंग शुल्क दुगना कर दिया है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.