आगरा: परिचय बैठक में व्यापारियों ने उठाई समस्याएं, सुलझाने भी पर की चर्चा

Press Release

आगरा। व्यापारियों ने न केवल एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया, बल्कि उन्होंने अपनी-अपनी समस्याएं भी मुखर होकर रखीं। तय किया कि सभी व्यापारी एकजुट होकर समस्याएं हल कराने के लिए संघर्ष करेंगे। पुलिस से संबंधित कई शिकायतें कार्यक्रम में उठाई गईं।

जीवनी मंडी स्थित होटल में जिला उद्योग व्यापार मंडल का परिचय सम्मेलन हुआ, जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित हुए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल ने की।

किरावली, अछनेरा, एत्मादपुर, बाह, फतेहाबाद, शमशाबाद, खेरागढ़, जरार, भदरौली आदि जगह से पदाधिकारी और व्यापारी आए। जिला महामंत्री दीपक शर्मा ने सभी का परिचय कराया। तहसीलों से आए व्यापारियों ने अपने यहां की समस्याओं को उठाया।

व्यापारियों का कहना था कि थानों में व्यापारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की मासिक मीटिंग हो। गल्ला मंडियो के बाहर चेकिंग के नाम पर व्यापारियो के उत्पीड़न बंद किया जाए।

अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि वे पुलिस अधिकारियों के समक्ष इस मांग को उठाएंगे। तहसीलों एवं शहर की इकाइयों को मिलकर काम करना होगा।

प्रदेश मंत्री राजकुमार गुरनानी ने अपील की कि संगठन का और विस्तार किया जाए। मंडलअध्यक्ष निर्मल कुमार जैन ने सभी जिला एवं शहर की इकाइयों मिलजुल कर कार्य करने के लिए उनकी प्रसंशा की।

जिलाअध्यक्ष गिर्राज प्रसाद अग्रवाल, प्रदेश मंत्री राजकुमार गुरनानी, ,जिला महामंत्री दीपक शर्मा ,निर्मल जैन,मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी (युवा प्रदेश उपाध्यक्ष), सुदेश अग्रवाल , डी सी मित्तल, सुनील जैन, सुलेमान, राजेंद्र कुमार,संदीप गुप्ता, देवेंद्र संजीव अग्रवाल, गन्नू भाई,राम कुमार गोयल , अनुराग गोयल, नरेश वर्मा , नरेश धीरमलनी, रमेश शर्मा, रूपेंद्र सिसोदिया , जय प्रकाश केशवानी, विनोद गुरनानी,आदि उपस्थित रहे।