पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं ने जताई शोक संवेदनाएं

Politics

पीएम मोदी के आलोचक और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर उनकी माँ के निधन पर ट्वीट करके अपने संवेदनाएं जताई हैं.

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है “प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं.’

इससे पहले राहुल गांधी ने हीराबेन की तबियत ख़राब होने की ख़बर आने पर ट्वीट किया था.

राहुल गांधी ने लिखा था– ‘एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

उन्होंने लिखा है– ‘हीराबेन मोदी के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुखी हूं. पीएम नरेंद्र मोदी की माँ के निधन पर उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. दुख की इस घड़ी में हमारे विचार और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ हैं.’

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है–

‘ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें.’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती, एनसीपी चीफ़ शरद पवार जैसे दिग्गज नेताओं ने अपनी संवेदनाएं जताई हैं.

एनसीपी चीफ़ शरद पवार ने लिखा है- ‘नरेंद्र भाई, मैं आपकी मां के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुखी हूं. ये एक अपूर्णीय क्षति है. मेरी संवेदनाएं स्वीकार कीजिए.’

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को दी आराम करने की सलाह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पीएम मोदी की माँ हीराबेन के निधन पर उनसे आराम करने को कहा है.

दरअसल, पीएम मोदी ने मां का निधन हो जाने के बावजूद पश्चिम बंगाल में रेलवे की कई परियोजनों के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

पीएम मोदी इस कार्यक्रम में खुद उपस्थित होने वाले थे लेकिन माँ हीराबेन मोदी का निधन होने की वजह से वह इस कार्यक्रम में वीडियो लिंक के ज़रिए शामिल हुए.

इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और उनकी धुर आलोचक ममता बनर्जी भी शामिल हुईं.

लेकिन पीएम मोदी की मौजूदगी पर उन्होंने कहा, ‘सर, प्लीज़ थोड़ा आराम कीजिए, मुझे नहीं पता कि मैं आपके परिजनों और बाकी लोगों को अपनी संवेदनाएं किस तरह प्रकट करूं क्योंकि मां की जगह कभी भी कोई और नहीं ले सकता.

आपकी मां हमारी मां जैसी थीं मुझे अपनी मां की याद आ रही है, सर, भगवान आपको शक्ति दे ताकि आप आगे बढ़ सकें. आज का दिन आपके लिए बहुत दुख भरा है. लेकिन आप फिर भी वर्चुअली आए, यह बड़े आदर की बात है. आपने अपने काम के ज़रिए अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की है.”

Compiled: up18 News