यूपी: बकरीद के मौके पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 11 जिले अतिसंवेदनशील

Regional

लखनऊ: बकरीद के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि जिलों के अधिकारियों को सेक्टर स्कीम लागू करने को कहा गया है।

एडीजी ने बताया कि 11 जिले अतिसंवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। इसमें पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों के अलावा पूर्वी यूपी और मध्य यूपी के जिले भी शामिल हैं। एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, इन जगहों पर विशेष रूप से केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।

एडीजी के अनुसार, यूपी के 1500 थाना क्षेत्रों में 2167 स्थल सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील चिहिृनत किए गए हैं। इन पर खास नजर रखी जा रही है। 2422 सेक्टर बनाए गए हैं जबकि 1539 क्विक रेस्पोंस टीम की तैनाती की गई है। पीएसी की 152 कंपनी पुलिस मुख्यालय स्तर से उपलब्ध कराई गई हैं।

एडीजी ने बताया कि यूपी की 28260 मस्जिदों और ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। सभी जिलों के पुलिस अधिकारियेां को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। रेंज और जोन स्तर से भी फोर्स उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस कप्तानों से कहा गया है कि किसी भी हाल में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न होने पाए। इसके लिए क्षेत्र के थानेदार जिम्मेदार होंगे।

-एजेंसी