पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कैशकांड के बाद झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों पर पार्टी ने कार्रवाई की है। विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पार्टी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है। उनके खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह रविवार को दिन में करीब साढ़े 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।
कांग्रेस नेता अनूप सिंह ने विधायकों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस नेता अनूप सिंह ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर यह शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही थी और अब जांच करने का काम पुलिस का है। पिछले साल जब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई तो कहा गया कि प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी को जानकारी दिए बिना शिकायत दर्ज करा दी गई। हालांकि, आज प्रदेश अध्यक्ष खुद उनके साथ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे।
झारखंड प्रभारी बोले, पार्टी ने विधायकों को किया निष्कासित
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि निश्चित रूप से गठबंधन सरकार के खिलाफ साजिश की जा रही थी और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से जल्द ही इस संबंध में पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा। वहीं झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि तीनों विधायक जिन्हें शनिवार को नकदी के साथ पकड़ा गया था, उन्हें पार्टी ने तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।
सोनिया गांधी ने की MLAs पर कार्रवाई, हेमंत सरकार को खतरा नहीं
कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने नई दिल्ली में कहा कि जो भी कांग्रेस विधायक दल या गठबंधन सरकार को कमजोर करने में जुटे हैं, पार्टी उन पर नजर बनाए हुए है। जो इस तरह की घटना में शामिल नहीं हैं, पार्टी उनका सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि अभी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को कोई खतरा नहीं है, गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
अविनाश पांडेय ने कहा कि वे पिछले तीन दिनों से रांची में ही थे, उन्हें इस बात की पूरी जानकारी थी कि कौन इस तरह की गतिविधियों में लिप्त थे। जो कैश के साथ पकड़ाए हैं, उनके बारे में पहले से ही पार्टी को जानकारी थी। यह भी पता था कि ये लोग अन्य विधायकों को भ्रमित करने या डराने-धमकाने के प्रयास या लालच देने में जुटे हैं।
कैश के साथ पकड़े गए विधायकों की जांच जारी: आलमगीर आलम
कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि कैश के साथ पकड़े गए विधायकों की सारी गतिविधियों की जांच की जा रही है। फिलहाल पार्टी नेतृत्व की ओर से उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस विधायकों को निलंबित करने और शिकायत दर्ज कराने के पहले कांग्रेस नेतृत्व से भी बात की गई है। एक दिन पहले झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने पकड़ा था। हावड़ा में चेकिंग के दौरान इनकी गाड़ी से भारी कैश मिला था। इस खुलासे के बाद ही झारखंड की सियासत में हड़कंप मच गया।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.