ज्ञानवापी परिसर को लेकर जहां एक तरफ सर्वे चल रहा वहीं दूसरी और हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका से एक बड़ा खुलासा हुआ है। ब्रिटिश फोटोग्राफर सैमुअल बार्न द्वारा खींची गई तस्वीरें ज्ञानवापी परिसर की असलियत दर्शा रही हैं। लास एंजिलिस के गेट्टी म्यूजियम में ब्रिटिश फोटोग्राफर सैमुअल बार्न द्वारा संकलित ज्ञानवापी परिसर के 150 से अधिक चित्र हैं, जो उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान खींचे थे।
अमेरिका के लास एंजिलिस स्थित ‘गेट्टी म्यूजियम’ (J. Paul Getty Museum) के फोटोग्राफ्स विभाग में ये तस्वीरें प्रदर्शित हैं, जिनके चित्र परिचय में लिखा है- ‘ज्ञानवापी आर वेल ऑफ नॉलेज’ यानी ज्ञानवापी-ज्ञान का कुआं।
विवरण में आगे लिखा है- ‘वाराणसी में इसी नाम की मस्जिद के अंदर ज्ञानवापी कुएं का दृश्य। तीन अलंकृत नक्काशीदार स्तंभ अग्रभूमि में, एक खोदी गई मेहराब के नीचे और एक नक्काशीदार मूर्ति के सामने खड़े हैं।
एक दूसरी तस्वीर में अलंकृत रूप से सजाई गई मूर्ति दो स्तंभों के बीच दिख रही है और इसके ऊपर स्तंभों में से एक के शीर्ष पर घंटी लटकी हुई है। इस फोटो में दीवार पर बनी बजरंगबली की मूर्ति, घंटियां, नक्काशीदार खंभे व अन्य हिंदू धर्म के प्रतीक चिह्न एकदम स्पष्ट देखे जा सकते हैं। यह तस्वीरें ब्रिटिश फोटोग्राफर सैमुअल बार्न ने 1868 में तब खींची थी, जब वह बनारस यात्रा पर आए थे। ये फोटोग्राफ्स आज से 155 वर्ष पूर्व ज्ञानवापी की असलियत को दर्शाते हैं।
संग्रहालय में सैमुअल के खींचे और नीलामी में प्राप्त लगभग 150 फोटोग्राफ हैं, जो उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान कैमरे से लिए थे। इनमें बनारस के घाट, आलमगिरी मस्जिद सहित अनेक मंदिरों और ज्ञानवापी के भीतर तथा बाहर बैठे नंदी की अनेक तस्वीरें हैं।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास, कला संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह बताते हैं कि सैमुअल बार्न के चित्रों में ज्ञानवापी की दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र, हिंदू धर्म के प्रतीक चिह्न स्पष्ट रूप से दिखते हैं। इससे यह पता चलता है ज्ञानवापी के भीतर आज भी मंदिर के बहुत सारे अवशेष पाए जा सकते हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.