आज सुबह-सुबह ट्रोलिंग के मूड में नजर आए पीएम मोदी, किया तीखा कटाक्ष

National

दरअसल, तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद विपक्ष मायूस है। 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट लड़ने की मंशा से साथ आए दलों को झटका लगा। विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ ने बुधवार को अपने नेताओं की बैठक बुला ली है। चुनावी नतीजों पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाओं को बीजेपी ‘बौखलाहट’ करार दे रही है।

न्‍यूज़ एंकर शिव अरूर ने X (पहले ट्विटर) पर चुनाव नतीजों के रिएक्‍शंस का वीडियो पोस्‍ट किया। इसे कोट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मौज ले ली। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘वे अपने अहंकार, झूठ, निराशावाद और अज्ञानता से खुश रहें, लेकिन आप उनके विभाजनकारी एजेंडे से सावधान रहें।

70 साल पुरानी आदत इतनी आसानी से नहीं जा सकती।’ फिर पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘ऐसे लोगों की बुद्धिमत्ता है कि उन्हें आगे कई और ‘मेल्‍टडाउन्‍स’ के लिए तैयार रहना होगा।’ पीएम मोदी का यह पोस्‍ट लोगों को हैरान कर गया। यूजर्स चेक करने लगे कि कहीं यह कोई पैरोडी अकाउंट तो नहीं।

Compiled: up18 News