आगरा: आरोही संस्था के ‘डान्स का सरताज” के सेमीफाइनल में दिखा यूपी का हुनर, फ़ाइनल 30 जुलाई को

स्थानीय समाचार

आगरा: आरोही संस्था के ‘डान्स का सरताज” का सेमीफ़ाइनल शनिवार को अशोक कोसमोस मॉल, संजय पैलेस में सम्पन्न हुआ। कॉसमॉस माल में सेमीफ़ाइनल का शुभारंभ कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी और अशोक कोसमोस मॉल के विक्रम जैन ने दीप जलाकर किया। डान्स के सरताज के फिनाले तक पहुंचने के लिए बच्चों के बीच जमकर मुक़ाबला हुआ। निर्णायक सिलवेस्टर शर्मा और टोनी फ़ास्टर थे।

शुरुआत मेघा राघव के गणेश वंदना नृत्य के साथ की गई। सेमीफ़ाइनल में चुने गए प्रतिभागियों को फ़ाइनल में प्रवेश दिया जाएगा। फ़ाइनल 30 जुलाई को सूरसदन के प्रेक्षागृह में होगा। जिसमें सिलेब्रिटी के रूप में मुंबई से एबीसीडी फ़िल्म और डांस प्लस फेम पुनीत जे पाठक शामिल होंगे।

संस्था के निगेशक अमित तिवारी ने बताया कि संस्था ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ऑडिशन लिए। इनमें मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, एटा, इटावा, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद, आगरा, ग्वालियर, जयपुर आदि शामिल रहे।

संचालन शैलेश सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में पूरन ड़ावर, नितिन गोयल, राजीव सोई, मनोज जादौन मौजूद रहे। मोहित गोला, रिंकू शाक्य, जुनैद आलम, साहिल खान, अभिषेक ने सहयोग किया।