गणतंत्र दिवस पर इस बार खास होगी उत्तर प्रदेश की झांकी, राम मंदिर से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक की झलक

National

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर निकलने वाली झाकियां चर्चे में. इस साल उत्तर प्रदेश अपनी खास झांकी पेश करने जा रहा है. इसमें राज्य के विरासत के साथ-साथ विकास की झलक दिखेगी. प्रदेश की झांकी में सबसे आगे होगी राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति होगी. उसके ठीक पीछे ट्रेलर पर कलश के प्रतीक के साथ दो साधुओं को दिखाया गया है.

महाकुंभ और माघ मेला

झांकी की ट्रेलर पर दिखाये गए साधुओं की झलक प्रयागराज में होने वाले माघ मेले एवं 2025 में होने वाले महाकुंभ के प्रतीक हैं. इसके पीछे हाल में शुरू हुई दिल्ली से मथुरा के बीत शुरू की गई दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर, जिसका नाम बदल कर ‘नमो भारत’ कर दिया गया है, कि झलक दिखाई गई है.

जेवर एयरपोर्ट की झलक

गड़तंत्र दिवस-2024 को उत्तर प्रदेश की झांकी में अगली तस्वीर दुनिया के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट ‘जेवर’ (Jevar Airport) की तस्वीर लगी हुई है. मालूम हो कि जेवर एयर पोर्ट अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है, यह प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर जिले में अवस्थित है.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.