आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सूबेदार पुरा में दुकानदार दंपत्ति द्वारा सामान उधार नहीं देने पर दबंगों ने आक्रोशित होकर दंपत्ति को जमकर पीटा, शिकायत पर घायल दंपत्ति का पुलिस ने मेडिकल कराया है।
जानकारी के अनुसार रामवीर सिंह निवासी गांव सूबेदार पुरा थाना पिनाहट शनिवार को गांव स्थित अपनी परचून की दुकान पर बैठे हुए थे आरोप है कि गांव के ही आधा दर्जन दबंग लोग शराब के नशे में दुकान पर आए और उधार सामान मांगने लगे। दुकानदार द्वारा पूर्व के उधार रुपए होने के कारण सामान देने से मना कर दिया जिस पर दबंग आक्रोशित हो गए और गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर दुकानदार के साथ उक्त सभी दबंग लोगों ने जमकर मारपीट की पति को पिटता देख दुकानदार की पत्नी सावित्री देवी बचाने आई तो दबंगों ने उसे भी नहीं बख्शा और हमला बोलते हुए जमकर मारपीट कर दी।
जिसमें पीड़ित दुकानदार दंपत्ति गंभीर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपत्ति को सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा घायल दंपत्ति का उपचार कर मेडिकल किया गया है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टर- नीरज परिहार