करीब 220 छात्रों को लेकर इस्तांबुल के रास्ते भारत पहुंचा विमान

National

यूक्रेन में फँसे भारतीयों को भारत सरकार धीरे-धीरे अपने देश वापस ला रही है. आज भी एक विमान भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुँचा है.

करीब 220 छात्रों को लेकर विमान इस्तांबुल के रास्ते भारत आया. यहाँ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह छात्रों के स्वागत के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर मौजूद थे.

जितेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘करीब 220 छात्र इस्तांबुल के रास्ते आए हैं. मैंने एक लड़की को राज्य के अनुसार पूछा कि वो कहाँ से हैं, लेकिन लड़की ने जवाब दिया कि वो भारत से हैं. वो इतने तनाव में हैं कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि वो भारत वापस आ गए हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि वो अपने माता-पिता से बात कर पाएँ.’’

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कई भारतीय यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फँसे हुए हैं. उन्हें यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुँचने के लिए कहा जा रहा है. भारत सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीयों को वहाँ से वापस लेकर आ रही है.

यूक्रेन से वापस लौटे एक शख़्स कृष्ण कुमार ने कहा, ‘‘मैं भारत लौटकर बहुत खुश हूँ. मुझे उम्मीद है कि दूसरे भारतीयों को भी जल्द ही वापस लाया जाएगा. ऑपरेशन गंगा बहुत मददगार है. मैं भारत सरकार का शुक्रिया अदा करता हूँ.’’

वहीं, गोवा के देबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँची एक छात्रा रुपाली गोसावी ने भी सुरक्षित वापसी के लिए पीएम मोदी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को धन्यवाद किया.

गोवा के परिवहन मंत्री रुपाली को लेने के लिए हवाई अड्डे पर पहुँचे. रुपाली मंगलवार को ऑपरेशन गंगा के तहत दिल्ली पहुँची थीं.

दिल्ली पहुँचे भारतीयों से महिला एवं बाल विकासमंत्री स्मृति ईरानी ने भी दिल्ली हवाई अड्डे पर मुलाक़ात की.

उन्होंने यात्रियों से कहा, ‘‘आपके परिवार बेसब्री से आपका इंतज़ार कर रहे हैं. आपने बहुत हिम्मत दिखाई है. फ्लाइट के क्रू को भी धन्यवाद कहते हैं.’’

भारतीय वायुसेना के दो विमानों ने यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए हिंडन एयरबेस से रोमानिया और हंगरी के लिए उड़ान भरी है.

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी भारत आए लोगों से बात की. उन्होंने मीडिया से कहा, हम संतुष्ट हैं कि हमारे लोग घर वापस आ गए हैं. युद्ध के बीच ये एक बहुत मुश्किल अभियान था. हमारा अभियान भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना था. भारतीय वायुसेना और निजी एयरलाइन्स को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.