जाने-माने शायर और कवि कुमार विश्वास ने उदयपुर की घटना पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘दिमाग सुन्न है। उदयपुर की घटना केवल एक इंसान की हत्या नहीं है, बल्कि मनुष्यता की हत्या है। मज़हबी कट्टरता के खेत में जो ज़हर सियासत ने बोया, उसके हत्यारे-झाग चौखट तक आ पहुंचे हैं।’
दिमाग़ सुन्न है।उदयपुर की घटना केवल एक इंसान की हत्या नहीं है बल्कि मनुष्यता की हत्या है।मज़हबी कट्टरता के खेत में जो ज़हर सियासत ने बोया उसके हत्यारे-झाग चौखट तक आ पहुँचे हैं।वक़्त हाथ से निकले उससे पहले देश को सोचना पड़ेगा।देश की सोचिए उत्तेजना से बचिए, समय सबका हिसाब करेगा🙏🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 29, 2022
दोनों हत्यारों ने दर्जी की कथित रूप से गला काटकर हत्या की और सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर कहा कि उन्होंने ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया।
… देश को सोचना पड़ेगा
कुमार ने चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि वक़्त हाथ से निकले उससे पहले देश को सोचना पड़ेगा। देश की सोचिए उत्तेजना से बचिए, समय सबका हिसाब करेगा। इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है तो सीएम गहलोत घटना पर पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह को घेरने की कोशिश की। इससे इतर, हर वर्ग के लोगों की तरफ से गुस्सा जाहिर करते हुए दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की जा रही है। हत्या के आरोप में रियाज़ अख्तरी और गौस मोहम्मद के रूप में पहचाने गए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राजस्थान के सभी 33 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को आज रोका गया है। उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू आज भी जारी है।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.