आज भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मारक स्थल सदैव अटल पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। बीजेपी के कई नेता समाधि स्थल पर पहुंचे जिनमें स्पीकर ओम बिरला, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत दिल्ली में हुआ था। 1924 को वाजपेयी ग्वालियर में जन्मे थे। राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी का विशेष योगदान रहा है। देश के विकास के अनगिनत किस्से उनसे जुड़े हुए हैं।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि, पूरा देश अटल जी को देश के प्रति उनके योगदान के लिए याद करता है. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश के नाम समर्पित कर दी. हम उनके भारत के सपने को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही सदैव अटल पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की.
इस अवसर पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. सदैव अटल अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक है. वर्ष 2018 में आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए उन्हें अनगिनत लोग याद करते हैं.
नितिन गडकरी ने स्मृति दिवस पर किया अटल बिहारी को याद
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत है। एक कुशल संगठनकर्ता के रुप में विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटलजी का जीवन राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित था। आज उनके स्मृति दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।
इन नेताओं ने भी दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि
जेडीयू नेता संजय झा, नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो, सिक्किम प्रेम सिंह तमांग, पीयूष गोयल, गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, वीरेन्द्र कुमार, डॉ जीतेंद्र सिंह और अन्य नेताओं ने भी पूर्व पीएम को सदैव अटल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है।
2018 में हुआ था निधन
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में निधन हो गया था। वह उस समय 93 वर्ष के थे। वाजपेयी ने तीन बार प्रधानमंत्री के पद पर देश की सेवा की। वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद उन्होंने 1998 और 2004 में देश की बागडोर संभाली।
साभार सहित