अटल बिहारी वाजपेयी की 6वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- पूरा देश उनके योगदान के लिए याद करता है

National

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि, पूरा देश अटल जी को देश के प्रति उनके योगदान के लिए याद करता है. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश के नाम समर्पित कर दी. हम उनके भारत के सपने को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही सदैव अटल पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की.

इस अवसर पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. सदैव अटल अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक है. वर्ष 2018 में आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए उन्हें अनगिनत लोग याद करते हैं.

नितिन गडकरी ने स्मृति दिवस पर किया अटल बिहारी को याद

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत है। एक कुशल संगठनकर्ता के रुप में विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटलजी का जीवन राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित था। आज उनके स्मृति दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।

इन नेताओं ने भी दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि

जेडीयू नेता संजय झा, नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो, सिक्किम प्रेम सिंह तमांग, पीयूष गोयल, गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, वीरेन्द्र कुमार, डॉ जीतेंद्र सिंह और अन्य नेताओं ने भी पूर्व पीएम को सदैव अटल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है।

2018 में हुआ था निधन

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में निधन हो गया था। वह उस समय 93 वर्ष के थे। वाजपेयी ने तीन बार प्रधानमंत्री के पद पर देश की सेवा की। वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद उन्होंने 1998 और 2004 में देश की बागडोर संभाली।

साभार सहित