आगरा: विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान देती है प्रयोगशाला: प्रो एसपी सिंह बघेल

विविध

आगरा कॉलेज के भौतिकी विभाग में प्रयोगशाला का उदघाटन

आगरा । आगरा कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में नवनिर्मित स्नातक तृतीय वर्ष की भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला का उद्घाटन केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने महाविद्यालय परिसर में किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रो बघेल ने कहा कि आधुनिक तकनीकी से युक्त यह प्रयोगशाला विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान देगी। इससे विधार्थियों में आत्मविश्वास जागृत होता है। उन्होंने आगरा कॉलेज के 200 वर्षों के इतिहास को याद करते हुए शिक्षकों से इसकी गरिमा बनाये रखने की अपील की। प्रो बघेल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर भी अपने विचार रखे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। विभाग अध्यक्ष डॉ धर्मवीर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्राचार्य डॉ मनोज रावत, डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ केडी मिश्रा, डॉ केपी तिवारी, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ आनंद पांडे, डॉ केके यादव, डॉ गौरांग मिश्रा, डॉ विक्रम सिंह, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ नीरा शर्मा, डॉ अल्पना ओझा, डॉ संध्या मान, डॉ रीता निगम, डॉ निधी शर्मा, डॉ शरद भारद्वाज, राजीव सिंह, जितेंद्र शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव मुख्य रूप से रहे।