सेहत पर कई तरह के नकारात्मक असर डालती है हर वक्त AC में रहने की आदत

Health

गर्मी तेज हो या कम, कुछ लोगों को हर वक्त AC में रहने की आदत होती है। घर, ऑफिस और कार, हर जगह AC की जरूरत महसूस होती है। ऐसे लोगों के लिए बगैर AC के थोड़ी देर भी रहना मुश्किल हो जाता है। यह आदत सेहत पर कई तरह के नकारात्मक असर डालती है। हालांकि गर्मियों में पूरी तरह से AC से बचा नहीं जा सकता लेकिन इसका कम से कम इस्तेमाल ही बेहतर है।

अगर कोई शख्स किसी पुरानी बीमारी से ग्रस्त है तो एसी उसके लिए नुकसानदेह हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि AC में लो ब्लड प्रेशर और आर्थराइटिस के लक्षण बढ़ जाते हैं।

ताजी हवा का अभाव

24 घंटे एसी में रहने से शरीर को साफ हवा नहीं मिल पाती है। AC ऑन करने से पहले खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए जाते हैं। इस कारण कमरे की हवा उतने ही दायरे में बंद हो जाती है। ताजी हवा का अभाव शरीर की ग्रोथ में रुकावट का काम करता है।

हड्डियों की समस्या

AC में सोने के दौरान कमरे का तापमान कई बार बेहद कम हो जाता है। ऐसे में शरीर काफी ठंडा हो जाता है और हमें अंदाजा भी नहीं होता है। इसी ठंड के कारण शरीर में हड्डियों से जुड़ी दिक्कतें शुरू होती हैं और यही समस्याएं बीमारियों का रूप ले लेती हैं।

त्वचा पर झुर्रियां

AC ऑन करने पर उसकी ठंडक से पसीना सूख जाता है लेकिन एसी कमरे के साथ-साथ शरीर की भी नमी खींच लेता है। नमी के कम होने से हमारे शरीर में पानी की कमी होने लगती है। इससे त्वचा पर झुर्रियां दिखने लगती हैं। पानी की कमी से बीमारियां तेजी सी शरीर पर हावी होने लगती हैं।

गर्मी के प्रति सहनशीलता कम

जो लोग एयर कंडीशन कमरों में अधिक समय बिताते हैं, उनमें गर्मी के प्रति सहनशीलता कम होती है। ज्यादा वक्त तक कम तापमान में रहने के बाद उनके शरीर को गर्म तापमान के साथ समायोजित होने में बहुत मुश्किल आती है। यह खासतौर पर गर्म जलवायु में रहने वाले लोगों के लिए असुविधाजनक हो जाता है, जब वह गर्मी में बाहर कदम रखते हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.