जिस अमित को दिल दे बैठी थी युवती, 5 साल लिव इन रिलेशनशिप में पता चली उसके ‘नाम’ की हकीकत उड़ गए होश

Crime

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में किराये के मकान में रह रही एक युवती ने एसपी ग्रामीण को शिकायती पत्र दिया था। इसमें युवती ने अपने पहचान छुपा कर और उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। एसपी ग्रामीण ने मामले की गंभीरता को देख तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी को हिरासत में लेकर युवती को मेडिकल के लिए बुलाया गया।

ये है मामला

मामला शिकोहाबाद के मोहला स्वामीनगर का है. मैनपुरी के ओछा की रहने वाली एक युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी अमित के साथ पांच साल से किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। युवती ने बताया कि जब उसने अमित से शादी करने की बात कही तो पहले तो अमित ने टाल मटोल की और बाद में उसने सच्चाई उगल दी। युवती ने बताया कि जिस अमित से वह शादी करना चाह रही थी तो उस अमित ने कहा कि पहले धर्म परिवर्तन कराओ और फिर निकाह करेंगे। निकाह करने की बात सुनकर युवती के होश उड़ गए। बाद में अमित की असलियत पता की तो उसका असली नाम यूसुफ निकला। युवती ने कहा कि यूसुफ ने कहा कि जब तक वह धर्म परिवर्तन नहीं करेगी तब तक निकाह नहीं करेगा।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच निष्पक्ष हो रही है, दोषी पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Compiled: up18 News