अब तक नहीं बुझी पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ की आग, लोग परेशान

Regional

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक स्थानीय नागरिक आकाश ने कहा, ”यहां पर आग लगी है. आग लगने की वजह से आने-जाने में दिक्कत हो रही है. सबसे ज्यादा समस्या सांस लेने में हो रही है.”

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि एमसीडी के अधिकारी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

एएनआई से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा, ”एमसीडी के अधिकारी काम पर लगे हुए हैं. जल्दी ही हालात पर काबू पा लिया जाएगा. बीजेपी को छोड़ दीजिए. बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है.”

एमसीडी में विपक्षी पार्टी बीजेपी के नेता सरदार राजा इकबाल सिंह ने गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा, ”ये दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का निकम्मापन दिखाता है. कल से आग लगी हुई है, धुआं इतना ज्यादा है लोगों को परेशानी हो रही है. कूड़ा बढ़ गया है.” 2022 के दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने गाजीपुर ‘लैंडफिल’ को खत्म करने का वादा किया था.

-एजेंसी