नेशनल हेराल्ड मामले में हुई कार्रवाई अभी तो झांकी, पिक्चर अभी बाकी: केशव प्रसाद मौर्य

Politics

केशव प्रसाद बुधवार को खुदागंज के उखरी गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद देश मे काफी कुछ बदला। राम मंदिर, धारा 370 इसके उदाहरण हैं। कांग्रेस सरकार में सेना के हाथ बांध दिए गए थे। कहा जाता था सीमा पार से गोली चले तो दिल्ली से पूछकर जवाब देना। प्रधानमंत्री मोदी ने सेना का मनोबल बढ़ाया। आज सीमा पार से गोली चलती है तो इधर से गोला चलता है। इसके लिए दिल्ली में पूछने की आवश्यकता नहीं होती है। यह है बदलता भारत।

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व कार्यों को गिनाया। कहा कि सरकार शहर जैसी सभी सुविधाएं गांवों में देना चाहती है। इसमें ग्रामीणों को भी सहयोग करना होगा। तलाबों को बचाना होगा। पराली जलाने से बचना होगा। पंजाब में पराली जलाने के कारण दिल्ली का हाल सभी ने देखा है, लेकिन वहां की विज्ञापन वाली भृष्ट सरकार राहत दिलाने के लिए कुछ नहीं कर सकी।

उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। गांव में कुछ देर रुकने के बाद वह कानपुर रवाना होंगे।

Compiled: up18 News