Thank You Modi Ji: संजय सिंह ने क्यों किया जेल भेजने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ?

Politics

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही मनोबल तोड़ने के लिए फर्जी मामले लगाकर पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल भेज दिया हो, लेकिन इससे उनका मनोबल टूटने की बजाय और मजबूत हुआ है। संजय सिंह ने यह बयान सोमवार को एक वीडियो जारी कर दिया। इसमें उन्होंने कहा कि बीते 10 दिन से वह जेल के बाहर हैं और उनको बहुत सुकून की नींद आ रही है।

उन्होंने कहा कि छह महीने तक जेल में रहा। इस दौरान कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रखा गया। श्री मोदी ने शायद यह मौका नहीं दिया होता तो स्वयं अपने आप से मुलाकात नहीं कर पाता। उन तमाम महापुरुषों से मुलाकात नहीं कर पाता, उन तमाम क्रांतिकारियों से मुलाकात नहीं कर पाता, जिनके बारे में सुनता था, उनकी कहानी पढ़ता था क्योंकि जब कोई व्यक्ति एकांत में होता है तो उसे बहुत कुछ सोचने, समझने और चिंतन करने का मौका मिलता है।

संजय सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने उन्हें अपने आप से बात करने और अपने रास्ते को और मजबूत बनाने का मुझे अवसर दिया। संभव है कि आज बहुत सारे माध्यम बिक गए हों, लेकिन इतिहास कभी नहीं बिकता। इतिहास में वही दर्ज होता है जो आप करते हैं। क्या सही है, क्या गलत है? यह लोग तय करेंगे। मैंने जेल जाकर उन्होंने 30 साल के संघर्ष के जीवन को और मजबूत बनाया और खुद को यह भरोसा दिलाया कि वह जो काम कर रहे थे, वह बिल्कुल सही था।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.