तेलंगाना: KCR की पार्टी TRS का नाम अब BRS हुआ

Politics

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव KCR, पार्टी के सांसद, विधायक और ज़िला स्तर के संयोजक इस दौरान तेलंगाना भवन में मौजूद रहे.

टीआरएस को साल 2000 में लॉन्च किया गया था लेकिन पार्टी प्रमुख केसीआर अब इसे एक राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं.

पार्टी के 280 कार्यकारी सदस्यों, सांसदों और विधायकों ने एक प्रस्ताव पास किया जिसमें टीआरएस को बीआरएस में शामिल कर लिया गया.

माना जा रहा है कि के. चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीति में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए अपनी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी में हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी पार्टी का नाम बदला है.

-एजेंसी