महाअघाड़ी पर बोले पीयूष गोयल: अपवित्र गठबंधन का पतन तय था

Politics

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक उठा-पटक के बीच शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल का बयान सामने आया है। पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को अपवित्र करार देते हुए कहा कि इसका टूटना तय था। गोयल ने कहा कि उन्होंने विचारधारा का ऐसा दिवालियापन कभी नहीं देखा जैसा महाराष्ट्र में देखने को मिला है।

दिल्ली में इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, ‘अपवित्र गठबंधन का पतन तय था। बालासाहेब ठाकरे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना और देखा जा सकता है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बजाय वो पार्टी (शिवसेना) को भंग करना पसंद करेंगे। मैंने महाराष्ट्र में विचारधारा का ऐसा दिवालिएपन कभी नहीं देखा।’

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, तीनों साथी जो एक दूसरे से नफरत करते थे, उसमें अचानक से सद्गुण दिखाई दे रहे हैं और उनमें पिछले ढाई साल में पूरी तरह से अनैतिक, भ्रष्ट सरकार देखी है।

-एजेंसियां