बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया का स्‍कोर 278/6

SPORTS

टीम इंडिया ने पहले दिन के तीसरे सत्र में 104 रन बनाए। दूसरे सत्र में 1 विकेट खोकर 89 रन बनाए। पहले सत्र में 3 विकेट पर 85 रन बनाए। चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ने कप्तानी की है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को मौका मिला। बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने डेब्यू किया।

दिन की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल आउट

बांग्लादेश और भारत के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। टीम इंडिया ने 90 ओवर में 6 विकेट खोकर 278 रन बनाए। दिन की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल को मेहदी हसन मिराज ने 14 रन पर आउट किया। श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिम टीम इंडिया को 5वां झटका लगा। चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर ताइजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए। अक्षर पटेल नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। श्रेयस अय्यर 79 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 261 रन।

Compiled: up18 News