टी20वर्ल्‍ड कप में नई जर्सी के संग उतरेगी टीम इंडिया

SPORTS

इस वीडियो में रोहित शर्मा कहते हुए नजर आ रहै हैं कि फैंस के रूप में आप हमें वो क्रिकेटर बनाते हैं जो हम हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बतौर स्टैंड बाय टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर कह रहे हैं कि आप लोगों के चीयर की वजह से ही हम खेल में अच्छा कर पाते हैं। इस वीडियो में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने ट्रैक सूट के अंदर नई भारतीय जर्सी पहनी हुई है जो नीले रंग की लाइटर शेड (लाइट ब्लू) लग रही है। इस बार की जर्सी पिछली बार की जर्सी के मुकाबले हल्के रंग की है।

एमपीएल (MPL Sports )भारत का आधिकारिक 2020 में बना था और उसके बाद से ये टीम इंडिया की तीसरी जर्सी होगी।

एमपीएल ने 2020 में जो जर्सी बनाई थी वो 1992 वर्ल्ड कप (रैट्रो लुक) जैसी थी जबकि उसके बाद जो जर्सी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए बनाई गई थी वो डबल शेड का था और उसके ऊपर डायनामिक डिजाइन बनाया गया था और अब जो जर्सी बनाई गई है वो लगभग 2015 वनडे वर्ल्ड कप जैसा दिख रहा है। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान सोमवार को कर दिया गया। वहीं चार खिलाड़ियों को बतौर स्टैंड बाय टीम में शामिल किया गया है।

-एजेंसी