टाटा ग्रुप ने अपनी कंपनियों के कंसॉलिडेशन को लेकर एक बड़ा फ़ैसला किया है. टाटा ग्रुप की मेटल्स से जुड़ी सभी कंपनियों का विलय टाटा स्टील में होगा. इसका मतलब कि समूह के मेटल्स से जुड़े सभी कारोबार की एक कंपनी टाटा स्टील हो जाएगी. टाटा स्टील ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि गुरुवार को कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक में इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई.
टाटा स्टील की ओर से शेयर बाज़ार को दी जानकारी के मुताबिक, ग्रुप की जिन कंपनियों का टाटा स्टील में विलय होगा, उनमें टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स , द टिनप्लेट कंपनी ऑफ़ लिमिटेड , टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, टीआरएफ़ लिमिटेड, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और एसएंडटी माइनिंग कंपनी लिमिटेड शामिल हैं.
इस विलय पर आख़िरी मंज़ूरी के लिए अब सभी कंपनियों को अपने शेयरधारकों, सेबी और अन्य संबंधित विभागों से मंज़ूरी लेनी होगी.
-एजेंसी