तालिबान ने अंतर्राष्‍ट्रीय दबाव में महिलाओं पर पाबंदी को लेकर नरमी के संकेत दिए

INTERNATIONAL

काबुल के दौरे पर जा चुके नॉर्वे के रिफ़्यूजी काउंसिल के प्रमुख जैन एगलैंड ने बीबीसी पश्तो को एक ख़ास इंटरव्यू में बताया कि अगर तालिबान महिलाओं के काम करने और लड़कियों की शिक्षा पर पाबंदियों को नहीं हटाता तो अफ़ग़ानिस्तान को मिल रही अंतर्राष्‍ट्रीय सहायता बंद होने लगेगी.

उन्होंने कहा, “तालिबान के नेताओं ने मुझसे कहा था कि वो दूसरे फ़रमान पर काम कर रहे हैं. इस फ़रमान के अनुसार महिलाओं को पढ़ने की इजाज़त मिलेगी. सबसे महत्वूर्ण ये है कि महिलाएं काम पर लौट सकेंगी.”

“उन्हें अपना वादा पूरा करना चाहिए, हमसे वादा किया गया था कि हम महिलाओं के साथ काम कर सकेंगे, उन्हें शिक्षा दी जाएगी.”

Compiled: up18 News