एटम बम से भी अधिक खतरनाक हैं इमरान खान, नवाज शरीफ परिवार और आसिफ अली जरदारी: सिराजुल हक

Exclusive

जमात नेता ने कहा कि ये जनरल अल्‍लाह को जवाब देंगे जो अनाकोंडा सांप बनकर देश को निचोड़ डाला। उसने कहा कि सेना देश में अलग-अलग चाल चल रही है।

उसने खुलासा किया कि इमरान खान की पार्टी के शासन वाले खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत पर 900 अरब डॉलर का कर्ज है। हक ने कहा कि अगर उसकी पार्टी सत्‍ता में आई तो आईएमएफ से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। उसने कहा कि अगर जमात की सरकार बनेगी तो भ्रष्‍ट नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा। इससे पहले हक ने इमरान खान को अंतर्राष्‍ट्रीय भिखारी तक करार दिया था।

Compiled: up18 News