तब्बू और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ आज (शुक्रवार) 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के मॉर्निंग शोज में दर्शकों की संख्या निराश करने वाली है। हालांकि, बाजार में फिल्म को लेकर पहले से बहुत शोर भी नहीं था। ऐसे में कम से कम ओपनिंग डे पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी ही रहने वाली है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में जहां एक ओर पहले से धमाल मचा रही हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ से टक्कर मिलने वाली है, वहीं शुक्रवार को ही थलपति विजय की तमिल फिल्म ‘वारिसु’ भी हिंदी में रिलीज हो रही है। यह फिल्म तमिल में बुधवार को ही रिलीज हो चुकी है। साउथ में फिल्म का बिजनस बहुत अच्छा रहा है, लेकिन हिंदी में यह भी कुछ खास कमाल करती हुई नजर नहीं आ रही है।
विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भाद्वाज ‘कुत्ते’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। आसमान ने पिता के साथ मिलकर फिल्म की कहानी भी लिखी है। तब्बू और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान और कुमुद मिश्रा जैसे दिग्गज एक्टर भी हैं। बावजूद इसके न तो फिल्म की एडवांस बुकिंग में दम दिखा और न ही ओपनिंग डे पर टिकट खिड़की के आगे कतार दिखी।
मेकर्स ने भी ‘कुत्ते’ को OTT भरोसे छोड़ा!
यहां एक और बात थोड़ी चौंकाने वाली है कि मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन में कटौती की है। अर्जुन कपूर अपनी पिछली फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ को जमकर प्रमोट करते नजर आए थे। तब्बू भी ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दृश्यम 2’ के प्रमोशन में जुटी हुई थीं। तब्बू की ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं लेकिन इस बार मेकर्स की तरफ से प्रमोशन के मामले में ढील दी गई है। शायद इसकी एक वजह यह भी है कि मेकर्स भी यह मन बना चुके हैं कि वह बजट में कटौती कर इस फिल्म के ओटीटी रिलीज से ही कमाई करने की सोच रहे हैं।
खैर, तमाम गणित लगाने के बाद यही समझ आ रहा है कि ‘कुत्ते’ ओपनिंग डे पर 1 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर सकती है। यदि शाम के शोज में दर्शकों की संख्या बढ़ती है तो इसकी कमाई बहुत आगे बढ़कर भी 1.50 करोड़ तक ही पहुंचेगी।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.