टी-20 वर्ल्ड कप: तेज गेंदबाजों की चोट बनी टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता

SPORTS

स्पोर्ट्स तक ने अपने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि चाहर पूरे टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया है।

शमी-सिराज को ऑस्ट्रेलिया का टिकट

रिपोर्ट में दावा किया गया कि सिलेक्टर्स चोटिल बुमराह की जगह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी ऑस्ट्रेलिया का टिकट देने का मन बना रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में BCCI ने कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है।

तेज गेंदबाजों की चोट टीम के लिए बड़ी चिंता

वर्ल्ड कप से ठीक पहले तेज गेंदबाजों का चोटिल होकर बाहर होना चिंता की बात है। पेस बैटरी के लीडर जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हैं, जबकि मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी वापसी की बातें तो हो रही हैं, लेकिन यह संतोषजनक नहीं हैं। शमी का लंबे समय से टी-20 इंटरनेशनल न खेलना सिलेक्टर्स के दिमाग में खटक रहा है। ऐसे में वे शमी को भेजकर भी संतुष्ट नहीं हो रहे। ऐसे में सिराज को भेजने की चर्चा है।

चोटिल होने से पहले टॉप-3 विकेट टेकर थे चाहर

आखिरी टी-20 में चोटिल होने से पहले दीपक चाहर इंदौर में आखिरी टी-20 मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद उन्हें NCA बेंगलुरू में मेडिकल टीम की देखरेख में रखा गया था।

-एजेंसी