22 फरवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) लॉन्च की। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी की घोषणा की गई। 19 फरवरी को हाईकमान पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए सपा से इस्तीफा दे दिया।
RSSP का औपचारिक गठन 2013 में साहेब सिंह धनगर ने अलीगढ़ में किया था, लेकिन दलित और ओबीसी नेताओं के नेतृत्व वाली यह पार्टी चुनावी राजनीति में कामयाब नहीं हो पाई। इस बार RSSP संगठन ने मौर्य को पार्टी की कमान सौंपी है।
मौर्य 2017 में बीजेपी में रहते हुए योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं।
-एजेंसी