स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी दो उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, खुद कुशीनगर लोकसभा सीट से ठोकेंगे ताल

स्वामी प्रसाद मौर्य अब अकेले ही चुनाव मैदान में कूदे, दो उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, खुद कुशीनगर से ठोकेंगे ताल

Politics

यूपी के पूर्व मंत्री और पिछले दिनों सपा से इस्तीफा देकर नया दल बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अकेले ही चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं। पिछले दिनों इस बात की चर्चाएं थीं कि स्वामी प्रसाद मौर्य इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। मगर इंडिया गठबंधन के साथ उनकी बात नहीं बन सकी।

अब राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश की कुशीनगर सीट पर खुद चुनाव लड़ेंगे, जबकि देवरिया लोकसभा सीट पर उन्होंने एसएन चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है।

कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा के टिकट पर पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उस समय उन्हें जीत नहीं हासिल हो सकी थी मगर इस क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है।

उन्होंने राज्य की कुछ अन्य सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतारने की बात कही है। सूत्रों का कहना है कि वे पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।

-एजेंसी