सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर तुलसी तांती का 64 वर्ष की उम्र में निधन

Business

बोर्ड और सीनियर मैनजमेंट कर रहा कंपनी को पूरा सपोर्ट

सुजलॉन एनर्जी एक पुणे बेस्ड इंडियन मल्टीनेशनल विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरर है। एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ‘इस कठिन समय में कंपनी को इसके काफी अनुभवी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और सीनियर मैनेजमेंट से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। वे तांती की विरासत को आगे ले जाने और कंपनी के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘

आने वाला है 12,000 करोड़ का राइट्स इश्यू

तांती ने हाल ही में अहमदाबाद में सुजलॉन एनर्जी के 12,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की घोषणा की थी। इस एनर्जी कंपनी का राइट्स इश्यू 11 अक्टूबर को खुलने वाला है। कंपनी के बयान के अनुसार वह पांच रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.40 करोड़ तक आंशिक चुकता इक्विटी शेयर जारी करेगी। इस तरह इस शेयर बिक्री से कंपनी 1,200 करोड़ रुपये जुटाएगी।

चार अक्टूबर है रेकॉर्ड डेट

इस राइट्स इश्यू के लिए रेकॉर्ड डेट चार अक्टूबर है। यह इश्यू रेकॉर्ड डेट तक पात्र शेयरधारकों के पास 21 पूर्ण चुकता शेयरों पर पांच राइट्स इश्यू शेयरों के अनुपात में होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को सुजलॉन एनर्जी का शेयर 2.95 फीसदी या 0.25 रुपये उछलकर 8.72 रुपये पर बंद हुआ।

-एजेंसी