कमला पसंद के मालिक की बहू की संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट मिला, मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

Regional

कानपुर। देश के चर्चित पान मसाला ब्रांड कमला पसंद के कारोबारी परिवार में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। कारोबारी कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली स्थित अपने आवास में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दीप्ति को मृत घोषित कर दिया।

दीप्ति के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें पति से विवाद का जिक्र किया गया है। हालांकि, नोट में किसी के खिलाफ स्पष्ट आरोप नहीं लगाए गए हैं।

2010 में हुई थी शादी, एक 14 वर्षीय बेटा

कानपुर निवासी कमल किशोर चौरसिया ने अपने बेटे हरप्रीत चौरसिया की शादी दीप्ति से 2010 में कराई थी। दंपति का एक 14 साल का बेटा भी है। शादी के बाद से दोनों दिल्ली के सफदरजंग इलाके में रहते थे।

मंगलवार देर रात दीप्ति ने कथित तौर पर फांसी लगा ली। परिजन उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी।

फैमिली एडवोकेट बोले—“कोई आरोप नहीं, परिवार सदमे में”

कमला पसंद परिवार के एडवोकेट राजेंद्र सिंह ने कहा, “जो हुआ बहुत दुखद है। हम पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं है और न ही किसी पर सीधा आरोप लगाया गया है। दोनों परिवारों ने निर्णय लिया है कि दीप्ति का अंतिम संस्कार साथ मिलकर किया जाएगा। मीडिया में फैली कुछ खबरें गलत हैं।”

दीप्ति के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

दीप्ति चौरसिया के भाई ऋषभ ने बहन की मौत को संदिग्ध बताते हुए पति पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा “हमें न्याय चाहिए। मेरे बहनोई हरप्रीत के अफेयर थे। जब यह बात पता चली तो हम दीदी को अपने घर ले आए थे, लेकिन बाद में सास उसे वापस ले गई। दीदी फोन कर बताती थी कि उसे प्रताड़ित किया जाता है। मुझे नहीं पता कि मेरी बहन को क्यों मारा गया या उसने खुदकुशी की, लेकिन सच सामने आना चाहिए।”

ऋषभ ने बताया कि दो-तीन दिन पहले ही उनकी बहन से बातचीत हुई थी।

पुलिस जांच जारी

दिल्ली पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच, सुसाइड नोट की फोरेंसिक परीक्षा और परिवार के दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं