सूडान: सैन्य गुटों के संघर्ष में अब तक 97 लोगों की मौत और एक हजार घायल

INTERNATIONAL

रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स (आरएसएफ) और सेना के बीच का संघर्ष अब लगभग देशव्यापी हो गया है. चश्मदीदों का कहना है इस संघर्ष में आगे चल कर सेना को बढ़त मिल सकती है.

हालांकि रविवार को आरएसएफ़ ने राजधानी ख़ार्तूम और इससे सटे शहर ओमदुरमैन के अलावा पश्चिम में दारफ़ुर और मिरोये एयरपोर्ट पर क़ब्ज़े का दावा किया.

रविवार को कुछ देर के लिए दोनों गुटों ने थोड़ी देर के लिए युद्धविराम घोषित किया था ताकि घायलों को संघर्ष स्थल से हटाया जा सके. हालांकि इसका कड़ाई से पालन नहीं हो रहा था.

सूडान में ये संघर्ष प्रतिद्वंद्वी गुटों के राजनीतिक वर्चस्व कायम करने का नतीजा हैं. देश के सैन्य नेतृत्व के अंदर वर्चस्व की लड़ाई की वजह से यह संघर्ष काफ़ी पेचीदा हो गया है.

Compiled: up18 News