विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने 14 न्यूज़ एंकर्स की लिस्ट जारी की है जिनके शो का ये गठबंधन बायकॉट करेगा यानी इन एंकर्स के शो में उनके प्रतिनिधि नहीं जाएंगे. गठबंधन ने कहा है कि उसने ‘नफ़रत भरे’ न्यूज़ डिबेट चलाने वाले इन टीवी एंकर्स के कार्यक्रमों का बहिष्कार का फ़ैसला किया है.
विपक्षी पार्टियों के गठबंधन के इस फैसले को लेकर वो पत्रकार जिनका नाम लिस्ट में शामिल है कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही कई पत्रकार और नेता इन एंकर्स के समर्थन में भी उतरे हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने एक्स पर पूछा है- “आजीविका कमाने वाले पत्रकारों की बजाय मीडिया के मालिकों पर हमला क्यों नहीं किया, क्या I.N.D.I.A पैसे के लिए मालिकों पर निर्भर है?”
गुरुवार को इस फ़ैसले का एलान करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- “हर शाम पाँच बचे कुछ चैनलों पर नफ़रत का बाज़ार सज जाता है. पिछल नौ साल से यही चल रहा है. अलग-अलग पार्टियों के कुछ प्रवक्ता इन बाज़ारों में जाते हैं. कुछ एक्सपर्ट जाते हैं, कुछ विश्लेषक जाते हैं. लेकिन सच तो ये है कि हम सब वहां उस नफ़रत बाज़ार में ग्राहक के तौर पर जाते हैं.”
उन्होंने कहा- “हम नफ़रत भरे नैरेटिव को मंज़ूरी नहीं दे सकते. यह नैरेटिव समाज को कमज़ोर कर रहा है. अगर आप समाज में नफ़रत फैलाते हैं तो यह हिंसा का भी रूप ले लेता है. हम इसका हिस्सा नहीं बनेंगे.”
Compiled: up18 News