असम में बाल विवाह के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई, अब तक 1800 लोग गिरफ़्तार

Regional

मुख्यमंत्री हिमंत ने ट्वीट किया है कि बाल विवाह करने वालों के ख़िलाफ़ पूरे राज्य में कार्रवाई जारी है और 1800 से अधिक लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि असम पुलिस से महिलाओं के ख़िलाफ़ अक्षम्य और जघन्य अपराध को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के लिए कहा गया है.
हाल ही में असम के मंत्रिमंडल ने यह फ़ैसला लिया था कि जो भी 14 साल से कम उम्र की लड़की से शादी करेगा उस पुरुष पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज होगा.

अब तक 14 से 18 साल की आयु से लड़की करने वाले शख़्स पर प्रोहिबिशन ऑफ़ चाइल्ड मैरिज एक्ट, 2006 के तहत मामला दर्ज होता था.

कैबिनेट के फ़ैसले पर सरमा ने कहा था, “हज़ारों पतियों को अगले पांच से छह महीने में गिरफ़्तार किया जाएगा क्योंकि 14 साल से कम आयु की लड़की के साथ यौन संबंध बनाना अपराध है, यहां तक कि वो क़ानूनी रूप से शादीशुदा पति क्यों न हो.”

Compiled: up18 News