16 विधायकों की सदस्‍यता के मुद्दे पर जल्‍द फैसला करें स्‍पीकर: उद्धव ठाकरे

Politics

शिवसेना के राजनीतिक विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार के फ़ैसले के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ये मांग रखी है.

पिछले साल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही महा विकास अघाड़ी की सरकार उस वक़्त गिर गई थी जब शिवसेना के बाग़ी नेता एकनाथ शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिल लिया था.

उद्धव ठाकरे के सहयोगी अनिल परब ने कहा है कि वे स्पीकर राहुल नारवेकर को चिट्ठी लिखकर इस मुद्दे पर जल्द फ़ैसला लेने की अपील करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा था कि वो महाविकास अघाड़ी की सरकार को अब बहाल नहीं कर सकती है क्योंकि उद्धव ठाकरे ने बिना फ्लोर टेस्ट का सामना किए हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर से उचित समय के भीतर 16 विधायकों की अयोग्यता के मुद्दे पर फ़ैसला करने को कहा है.

Compiled: up18 News