इंग्लैंड को हराकर स्‍पेन ने जीता महिला फीफा वर्ल्ड कप का खिताब

SPORTS

स्पेन ने बनाया रिकॉर्ड

स्पेन की महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाहले को जीतकर रिकॉर्ड बना दिया है। स्पेन की पुरुष टीम ने साल 2010 में अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप जीता था। वहीं 13 साल बाद उनकी महिला टीम ने भी इस वर्ल्ड कप को जीत लिया है। स्पेन की टीम जर्मनी के बाद दोनों महिला और पुरुष फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। अपना पहला फाइनल खेल रही दोनों टीमों ने सिडनी के एकोर स्टेडियम में यादगार खेल दिखाया। 29वें मिनट में कार्मोना के शानदार गोल से स्पेन ने दोनों हाफ में दबदबा बनाए रखा।

स्पेन का शानदार कमबैक

स्पेन के पास दूसरे हाफ में पेनल्टी पर एक और गोल करने का मौका था, लेकिन इंग्लिश स्टॉपर मैरी ईयरप्स ने जेनी हर्मोसो के प्रयास को विफल करने के लिए एक शानदार बचाव किया। खेल को 13वें मिनट के अतिरिक्त समय तक बढ़ाया गया लेकिन स्पेन की डिफेंस को इंग्लैंड के इन-फॉर्म फॉर्वड के सामने मजबूत रही। स्पेन महिला विश्व कप खिताब जीतने वाली पांचवीं टीम है और विशेष रूप से स्पेन ने इस टूर्नामेंट से पहले फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ एक ही मैच जीता था।

Compiled: up18 News