सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारत की बढ़ती जनसंख्‍या को सरकार की विफलता बताया

Politics

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये सरकार की विफलता के कारण हो रहा है.

उन्होंने ट्वीट किया चिंतनीय ख़बर: भारत की आबादी हुई सबसे अधिक
कारण : सरकार की विफलता
विवरण : – ग़रीबी-बेरोज़गारी के कारण काम में हाथ बँटाने व कमाने के लिए

– मेडिकल की कमी से बालमृत्यु के डर से अधिक बच्चे पैदा करना तथा कांट्रासेप्टिव्स का वितरण न होना.

– शिक्षा की कमी से जनसंख्या के दबाव को न समझना

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफ़पीए) “विश्व जनसंख्या रिपोर्ट 2023 की स्थिति” के डेटा के मुताबिक़ भारत की जनसंख्या इस साल 142.86 करोड़ हो जाएगी, वहीं चीन की जनसंख्या 142.57 करोड़ रहेगी.

34 करोड़ की आबादी के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर होगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये अनुमान फरवरी 2023 तक उपलब्ध डेटा पर आधारित है.

Compiled: up18 News