UP News: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कानून-व्यवस्था पर भी उठाया सवाल

सपा प्रमुख अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कानून-व्यवस्था पर भी उठाया सवाल

Politics

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजनौर के नूरपुर में समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा के समापन के अवसर पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बिना नाम लिए ​पीएम मोदी और सीएम योगी पर ​निशाना साधा। अखिलेश यादव ने जनता से कहा कि, जब सीएम योगी को झूठ बोलना होता है तो अंग्रेजी में झूठ बोलते हैं ताकि आम जनता को समझ न आए।

इसके साथ ही उन्होंने किसानों की गन्ने की कीमत को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, अगर रेवेन्यू सरप्लस है तो आपको कौन रोकता है कि हमारे किसानों की गन्ने की कीमत ना बढ़ा दी जाए। अगर रिवेन्यू सरप्लस है तो गन्ने की कीमत बढ़ानी चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पहली बार आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी रेवेन्यू सरप्लस में आ गई है, बताओ हमारी नूरपुर के भाइयों बहनों कितने लोगों को समझ में आ गया होगा? मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर कहते हैं कि जीरो टॉलरेंस है पत्रकार साथियों बताओ कि जीरो टॉलरेंस क्या है?

Compiled: up18 News